– शहरी क्षेत्र के 27 केंद्रों पर कल होगी सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा कटिहार केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती की ओर से बिहार पुलिस में सिपाही संवर्ग के सिपाही के लिए होने वाली परीक्षा को लेकर विकास भवन के सभागार में सोमवार को बैठक आयोजित की गयी. स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर आहूत बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने की. बैठक में नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी उपस्थित थे. बैठक में डीएम ने कहा, पर्षद के निर्देश 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई एवं 03 को एकल पाली में सिपाही के रिक्त 19838 पद पर चयन को लेकर अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा होगी. परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की रिर्पोटिंग टाइम पूर्वाह्न 09:30 बजे होगी. अभ्यर्थियों को पूर्वाहन 10:30 बजे से पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कराया जायेगा तथा अपने-अपने निर्धारित आवंटित रौल नंबर सह फोटो स्टीकर पर अंकित रौल नंबर एवं फोटो के अनुरूप पूर्वाह्न 11:00 बजे तक बैठाये जायेंगे. किसी भी अभ्यर्थी को ई एडमिट कार्ड पर छपे फोटो एवं पहचान पत्र के साथ मिलान करते हुए परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. इस परीक्षा के स्वच्छ एवं सफल आयोजन को लेकर आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. परीक्षा संचालन को लेकर केंद्राधीक्षकों, स्टेटिक दंडाधिकारियों व जोनल दंडाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया जा चुका है. सभी केंद्राधीक्षकों एवं स्टेटिक दंडाधिकारियों को केंद्रीय चयन पर्षद से प्राप्त अनुदेश पुस्तिका दिया गया है तथा दिशा निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है. आगामी 16 जुलाई को एकल पाली में होनेवाली इस परीक्षा में 9600 अभ्यर्थी होंगे. परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकते इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स बैठक में एसपी ने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर बिना फोटो पहचान पत्र एवं बिना वैध प्रवेश पत्र के किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. इसके लिए सभी स्टेटिक दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए परीक्षा केंद्रों के गेट पर ही अभ्यर्थियों की सघन जांच करने के लिए कहा गया है. किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जाएंगे. साथ ही परीक्षा केंद्र के अंदर लगातार वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था रहेगी. पूरी निगरानी एवं सतर्कता के साथ परीक्षा का संचालन सुनिश्चित करने का निर्णय दिया गया है. कदाचार में लिप्त पाये जाने पर कर्मचारियों अथवा अभ्यर्थियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कारवाई की जायेगी. इन 27 केंद्रों पर होगी परीक्षा इस परीक्षा के आयोजन के लिए कटिहार अनुमंडल क्षेत्र में कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. सभी परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को एकल पाली में 9600 अभ्यार्थी शामिल होंगे. शहर के केबी झा कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज, डीएस कॉलेज, सीताराम चमरिया इंटर कॉलेज, सुर तुलसी इंटर कॉलेज, राजकीय उच्च विद्यालय शरीफगंज, राजकीयकृत उच्च विद्यालय सदर हॉस्पीटल रोड, प्लस टू गांधी उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी, मारवाड़ी उच्चतर माध्यमिक पाठशाला डहेरिया, उमा देवी मिश्रा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय, आदर्श उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी, महेश्वरी एकेडमी, एमबीटीए इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय, हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय मिरचाईबाड़ी, उच्च विद्यालय बीएमपी सात, मध्य विद्यालय तेजा टोला, मारवाड़ी पाठशाला बड़ा बाजार, उर्दू मध्य विद्यालय कदवा रामपाड़ा, मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, वर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी तिनगछिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हवाई अड्डा, आदर्श मध्य विद्यालय, बीएमपी सात, मध्य विद्यालय सिरसा (एससी), चिल्ड्रेन्स हैप्पी होम रोजितपुर, एएएम चिल्ड्रेन्स एकेडमी, जय माला शिक्षा निकेतन हृदयगंज एवं मेरी इमाकुलेट स्कूल बरमसिया को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है