आबादपुर बारसोई प्रखंड के धर्मपुर पंचायत स्थित हाट-बलरामपुर में पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य का पंचायत के मुखिया रकीब अली ने शुभारंभ सोमवार को किया. इस दौरान निर्माण स्थल में बड़ी संख्या में मौजूद पंचायत वासियों में उक्त निर्माण कार्य के आरंभ होने को लेकर प्रसन्नता देखी गयी. गौरतलब हो कि उक्त निर्माण कार्य योजना एवं विकास विभाग बिहार सरकार् के द्वारा कराये जा रहे हैं. लागत 3.22 करोड़ है. मुखिया ने कहा कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण से पंचायत वासियों को अपने कार्यों के लिए प्रखंड मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. आरटीपीएस एवं अन्य सरकारी कार्यों का निष्पदान इसी पंचायत सरकार भवन से ही हो जायेगा. इससे समय एवं दूरी की बचत होगी. हारून अली, कबीर, नवाज आलम, लखन दास, सनातन दास, सपन दास, श्यामल साह, राम साह, लालू साह, हरिगोपाल साह, अमल साह, लतीफुर रहमान, मुख्तार आलम, शमशुद्दीन, रहीम अली, अलाउद्दीन, महुरल इस्लाम, मैमूल हक, हनीफ अली, अखतर आलम, सिकंदर आलम, अमीन अली, नुरुल होदा, असफाक आलम, गयासूद्दीन, रफीकुल, संवेदक उमंग तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है