25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व उपमुख्यमंत्री को निगम पार्षदों ने मांगों का सौंपा ज्ञापन

पूर्व उपमुख्यमंत्री को निगम पार्षदों ने मांगों का सौंपा ज्ञापन

कटिहार नगर निगम कटिहार के निगम पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से उनके आवासीय कार्यालय में मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधि मंडल में निगम पार्षद मनीष घोष, प्रमोद महतो, निक्कू सिंह, उमेश पासवान पार्षद प्रतिनिधि मनोज मिश्रा, मनोज राय, पप्पू पासवान, सनोज राम शामिल थे. कहा, पंचायती राज संस्थाओं तथा ग्राम कचहरी के जनप्रतिनिधियों व नगर निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रति माह एक नियत भत्ता सरकार के द्वारा दी जा रही है. भत्ता की राशि बढ़ाने की मांग लगातार होती रही है. पंचायती राज विभाग ने विभागीय संकल्प संख्या 8102 दिनांक 27/0 6/ 2025 के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं व ग्राम कचहरी के जनप्रतिनिधियों को भत्ता की राशि 1 जुलाई 2025 के प्रभाव से वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की जो पूर्व के देय भत्ता से डेढ़ गुना है. नगर विकास व आवास विभाग ने इस संबंध में अभी तक कोई निर्णय जनप्रतिनिधियों के भत्ता वृद्धि के लिए नहीं लिया है. निगम पार्षद भी नागरिकों को नगरीय सुविधा व मोहल्ले की बुनियादी सुविधाएं कार्यरूप दिलाने में सक्रिय रहते हैं. जनकार्यों में कई प्रकार के कार्यालय खर्च भी होते है. पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने जीवेश कुमार मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग को दूरभाष पर व पत्र के द्वारा बढ़ी हुई महंगाई एवं मुद्रा स्फीति को देखते हुए वर्तमान देय भत्ता की समीक्षा कर भत्ता राशि में सम्मानजनक वृद्धि करने का आग्रह किया है. विभागीय मंत्री जीवेश मिश्रा ने इस आग्रह को गंभीरता से लेते हुए यथोचित वृद्धि करने का आश्वासन दिया है. निगम पार्षदों की भावना से सहमति व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel