कोढ़ा प्रखंड के विनोदपुर पंचायत स्थित पोखर टोला में शनिवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गयी. जब स्थानीय निवासी सहबुल आलम ने शराब के नशे में जमकर हंगामा शुरू कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सहबुल न सिर्फ लोगों को गाली-गलौज कर रहा था. बल्कि उसने धारदार हथियार भी लहराया. ग्रामीणों में दहशत फैल गयी. रौतारा पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए सहबुल आलम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ विधिसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है