28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरडीएस कॉलेज में नामांकन के लिए उमड़ी भीड़

आरडीएस कॉलेज में नामांकन के लिए उमड़ी भीड़

बलिया बेलौन पूर्णिया विश्वविद्यालय के आदेशानुसार जिले के आरडीएस कॉलेज सालमारी में सत्र 2025-29 के लिए बीए, बीएससी, बीकॉम में नामांकन के लिए रविवार को भी कार्यालय खुला रहेगा. प्राचार्य डॉ सतीश चन्द मिश्रा ने बताया की पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रथम मेरिट लिस्ट के तहत बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष में नामांकन का अंतिम तिथि 22 जुलाई है. छात्र-छात्राओं को समय पर नामांकन प्रक्रिया पूरी करने की सलाह देते हुए कहा की अंतिम समय बीतने के बाद प्रथम मेरिट लिस्ट में कोई विचार नहीं किया जायेगा. नामांकन प्रभारी प्रो प्रफुल्ल कुमार की देखरेख में छात्रों के प्रमाणपत्र का सत्यापन के बाद कॉलेज के काउंटर से छात्रों का नामांकन ऑनलाइन किया जाता है. ऑनलाइन नामांकन के बाद नामांकन शुल्क जमा होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया पूरी होती है. नामांकन के लिए छात्र- छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. नामांकन प्रक्रिया में प्रमाणपत्र की जांच, ऑनलाइन नामांकन, ऑनलाइन नामांकन शुल्क जमा कराने के लिए छात्र परेशान दिखे. कई टेबल से नामांकन प्रक्रिया के लिए छात्रों को जाना पड रहा था. कुछ अफरा-तफरी का माहौल रहा. प्रथम मेरिट लिस्ट में नामांकन से छात्र वंचित नहीं रहना चाहते हैं. इसके कारण भी छात्रों की अत्यधिक भीड़ देखी गयी. नामांकन का कम समय दिये जाने के कारण छात्रों में नाराजगी देखी. नामांकन के लिए पहला च्वाइस का कॉलेज मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की नई शिक्षा नीति के अनुसार एकेडमिक के साथ साथ प्रोफेसनल कोर्स की सुविधा मिलने पर रोजगार का अवसर अधिक मिलने की बात कही. पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति से छात्रों ने नामांकन की तिथि बढ़ाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel