हसनगंज प्रखंड के बलुआ पंचायत स्थित भारीडीह ऐतिहासिक शिव मंदिर में सावन की पहली सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही. भारीडीह ऐतिहासिक शिव मंदिर प्रांगण में मेले जैसा माहौल देखने को मिला. हजारों श्रद्धालु पहुंचकर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर सर्वमंगल की कामना की. मौके पर सावन की पहली सोमवारी को लेकर कुमारी कन्याओं सहित सौभाग्यवती महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया. सुबह से ही कुमारी कन्याएं सहित महिलाएं फूल, बेलपत्र आदि के साथ मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की आराधना में जुटे हुए दिखे. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु मनिहारी गंगा घाट से जल भरकर पांव पैदल यात्रा कर भारीडीह मंदिर पहुंचे. भगवान शिव को जलाभिषेक कर मन्नतें मांगी. बताया जाता है कि ऐतिहासिक भारीडीह मंदिर वर्षों पुराना राजा महाराजाओं के समय का बना है. जहां शिवरात्रि सहित सावन में इस मंदिर का महत्व काफी बढ़ जाता है. खासकर सावन के अवसर पर काफी लोग यहां बाबा को जल चढ़ाने पहुंचते हैं. सावन की हर सोमवारी को काफी भीड़ रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है