कदवा कदवा प्रखंड के सागरथ पंचायत निवासी सीएसपी संचालक राकेश कुमार को कदवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सहरसा जिला के बनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत हरियाही बाजार निवासी कौशल कुमार ने एलएनटी कंपनी के कर्मचारी ऋतू कुमार गोस्वामी, एहसान आलम, गौतम कुमार, अशोक कुमार, सीएसपी संचालक राकेश कुमार एवं अन्य 92 ग्राहकों द्वारा मिकलर 55 लाख 25 हजार गबन करने के आरोप में कदवा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया था. थाना कांड संख्या 129/25 के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर सीएसपी संचालक सागरथ पंचायत के रामनगर ग्राम निवासी सीताराम दास के पुत्र राकेश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है. अपर थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि कांड संख्या 129/25 के तहत 55 लाख रुपया गबन के आरोप में सीएसपी संचालक राकेश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है