आजमनगर सालमारी बाढ़ डिवीजन के दमदमा – मीनापुर- बहरखाल तटबंध पर निर्मित सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है. लोग नये सिरे से सड़क निर्माण की मांग की है. सड़क गड्ढे में तब्दील हो जाने के कारण एक हजार से ज्यादा की आबादी वाले गांव के लोगों का आने-जाने में परेशानी बढ़ गयी है. बाढ़ विभाग के द्वारा भी इसी सड़क के जरिए तटबंध की निगरानी की जाती है. उक्त सड़क निर्माण कार्य वर्ष 2015-16 में 9.25 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण तटबंध पर किया गया था. जो अब पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. जिसके नए सिरे से निर्माण की दिशा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित विभाग के द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के दिनों में उक्त सड़क पर बाइक सहित अन्य वाहनों के साथ चलना खतरे से खाली नहीं है. आमलोग लगातार सड़क निर्माण कार्य के लिए मांग कर रहे हैं. बाढ़ विभाग के अधिकारि से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त सड़क का निर्माण वर्ष 2015-16 में नाबार्ड संपोषित योजना के तहत 9.25 करोड़ रुपए की लागत से किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है