आजमनगर मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के कार्यों का जायजा लगातार वरीय अधिकारियों द्वारा लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी उप विकास आयुक्त प्राणपुर अमित कुमार आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में पहुंच लोगों को जागरूक एवं अपील करते दिख रहे हैं. ताकि गहन पुनरीक्षण कार्य से कोई भी मतदाता वंचित ना रहे यह मेरी पहली प्राथमिकता है. लोग भी स्वयं सजग होकर पुनरीक्षण कार्य करायें और अन्य लोगों को भी इस कार्य के प्रति प्रेरित करने की आवश्यकता है. डीडीसी ने आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के सालमारी मुख्य बाजार के विभिन्न हिस्सों में भी पुनरीक्षण कार्य करने को लेकर बीएलओ को निर्देशित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है