24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: कटिहार में शराब में हार्ड जहर मिलाकर पिलाया, पार्टी कर रहे दो लोगों की मौके पर मौत

Bihar News: कटिहार में शराब में जहर मिलाकर पिला देने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. पैसे लेन-देन का विवाद सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bihar News: कटिहार में शराब में जहर मिलाकर तीन युवकों को पिला दिया गया जिससे दो युवकों की मौत हो गयी जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना अमदाबाद थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत के दिलावरपुर गांव का है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बैरिया पंचायत के दिलावरपुर गांव में अमित कुमार साह के घर पर बैरिया चकवा टोला गांव के शेख सद्दाम उम्र 35 वर्ष, शेख बजरू उम्र 35 वर्ष तथा अमित कुमार साह उम्र 24 वर्ष तीनों शराब पी रहे थे. शराब पीते ही शेख सद्दाम एवं अमित कुमार साह की मौके पर ही मौत हो गयी है.

जहर मिली शराब पीने से दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

बताया गया कि शेख बजरू की गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में भर्ती कराया था. जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया गया है. शराब पीने से दो लोगों की मौत की खबर बैरिया पंचायत सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आग के तरह फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही अमदाबाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है. आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. देर शाम फॉरेसिंग टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है. घटना को लेकर बैरिया पंचायत के दिलावरपुर एवं चकवा टोला गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. थानाध्यक्ष विजय कुमार राम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर छानबीन कर रहे हैं.

क्या बोलीं मृतक की मां?

घटना को लेकर मृतक अमित कुमार साह की मां चंदा देवी ने बताया कि शेख बजरू मेरे घर पर आया था. पार्टी-शार्टी करने की बात कह कर शराब एवं बना हुआ मीट लेकर आया था. इसके बाद शेख सद्दाम एवं मेरा बेटा अमित कुमार साह और शेख बजरू एक घर में घुसकर बैठ गये और शराब पीते समय हमलोगों को वहां से भगा दिया. कुछ ही देर बाद मेरा बेटा अमित कुमार साह की मौत हो गयी. कमरा खोल कर देखा गया तो शेख सद्दाम की भी मौत हो गयी थी.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में बारिश कब से होगी? कैसा रहेगा आज का मौसम, आ गयी पूरी जानकारी…

पहले से गांव में खुलेआम शराब की बिक्री हो रही

स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि सूचना मिली है कि शराब पीने से दो लोगों की मौत हुई है. हालांकि यह जांच का विषय है. लोगों ने बताया कि बैरिया पंचायत में पहले से शराब की बिक्री होती है. ग्रामीणों ने कहा कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी अमदाबाद प्रखंड के बैरिया पंचायत में शराब पीने से दो लोगों की मौत पुलिस-प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है.

एसडीपीओ कर रहे जांच

घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार एवं मनिहारी सर्किल इंस्पेक्टर रामचंद्र मंडल पहुंचकर घटना की बारीकी से जांच में जुट गये थे. शेख सद्दाम एवं अमित कुमार साह की शव पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी की जा रही थी.

कहते हैं एसपी

एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि रूपये की लेनदेन के विवाद में शराब में हार्ड जहर मिलाकर पिला देने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि तीन लोग एक साथ शराब पी रहे थे. जिसमें पहले से जहर मिला दिया गया था. दो लोगों ने शराब पी ली. जबकि आरोपित ने शराब नहीं पी. मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel