समेली मुख्यमंत्री आने के पूर्व क्षेत्र के आमलोग सहित जनप्रतिनिधियों की तरफ से कई उम्मीदें हैं. मुख्यमंत्री साहित्य रत्न की प्रतिमा अनावरण के बाद कई तरह के सौगात दे सकते हैं. लोगों की मांग है कि समेली में प्रखंड सह अंचल के आधुनिक भवन निर्माण हो, धर्मपुर गांधी उच्च विद्यालय प्लस टू में डिग्री कॉलेज की स्थापना हो, प्रखंड में ट्रामा सेंटर अस्पताल का निर्माण हो, समेली रेलवे हाल्ट का आधुनिकरण एवं सौंदर्यकरण के साथ भवन निर्माण हो, जीविका भवन, राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर प्रथम वर्ग पशु चिकित्सा अस्पताल की स्थापना हो, साथ ही समेली को अनुमंडल बनाये जाने की मांग उठ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है