26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुरूम हाट में पुलिस कैंप को ओपी का दर्जा देने की उठी मांग

कुरूम हाट में पुलिस कैंप को ओपी का दर्जा देने की उठी मांग

बलिया बेलौन बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के बीझारा पंचायत की कुरूम हाट में स्थित पुलिस कैंप को ओपी का दर्जा दिये जाने की मांग मुखिया प्रतिनिधि इनायत राही, शिकारपुर के सहरयार आलम, समाजसेवी हसनैन रेजा ने पूर्णिया रेंज के आइजी व कटिहार एसपी से की है. कहा, कुरूम हाट छह दशक पुराना बाजार है. प्रत्येक दिन यहां बाजार लगने के साथ साथ बुधवार को साप्ताहिक हाट लगता है. सीमांचल के साथ पश्चिम बंगाल के व्यापारी कुरूम हाट में खरीद-बिक्री के लिए आते है. सुरक्षा के अभाव में दूर दराज के व्यापारी कुरूम हाट आने से डरते है. कई बार व्यवसायों के साथ लूटपाट की घटना हुई है. पुलिस कैंप स्थापित किया है. कुरूम हाट में स्थित पुलिस कैंप को ओपी में परिवर्तन करने पर सीमावर्ती क्षेत्र तेलता, पश्चिम बंगाल का दालकोला को भी इस का लाभ मिलेगा. बलिया बेलौन थाना का क्षेत्र बड़ा है. कुरूम हाट क्षेत्र में पांच पंचायत सहित एक लाख के करीब आबादी है. भूमि विवाद, आपसी रंजीश, लूटपाट, छितनई की घटना होते रहती है. पश्चिम बंगाल की सीमा से सटा होने के कारण शराब बंदी अभियान सख्ती से पालन होगा. ओपी बन जाने से इस पर बहुत हद तक अपराध में कंट्रोल होने की उम्मीद है. चनदहर मुखिया प्रतिनिधि सह अधिवक्ता रागिब शजर, तैयबपुर मुखिया मारूफ अहसन, रिजवानपुर मुखिया तहमीद सद्दाम, पैक्स अध्यक्ष अफरोज आलम आदि ने मांग को वाजिब बताते हुए कुरुम हाट में ओपी का होना जरूरी बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel