– डीआरयूसीसी के सदस्य ने डीआरएम को सौंपा मांग पत्र कटिहार जिला के आजमनगर का गौरव एवं मिनी बाबा धाम से प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में बिहार, बंगाल एवं नेपाल व सीमांचल के जिले से हजारों के संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करते है. इसी को देखते हुए मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य शिव शंकर रमानी ने मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार को मांग पत्र सौपा है. रमानी ने बताया कि मांग पत्र में बारसोई जंक्शन से मनिहारी तक दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन प्रातः और एक संध्या में चलाने एवं राधिकापुर ट्रेन का विस्तार कटिहार से मनिहारी तक करने की मांग की गयी है. ऑटो, टोटो वाले न केवल श्रद्धालुओं से मनमाना किराया वसूलते है. बल्कि क्षमता से अधिक श्रद्धालुओं को सवार करने से हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ट्रेन के परिचालन हो जाने पर यह समस्या दूर होगी. डीआरएम ने डीआरयूसीसी सदस्य को बताया कि कटिहार-सिलीगुड़ी इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव मुकुरिया में कर दिया गया है और उनके मांगों पर विचार किया जायेगा. इस अवसर पर चेतन आनंद सहित रेलवे के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है