22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्क्रमित मध्य विद्यालय झब्बू टोला का डीइओ ने लिया जायजा

उत्क्रमित मध्य विद्यालय झब्बू टोला का डीइओ ने लिया जायजा

अमदाबाद प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झब्बू टोला गंगा नदी के कटाव के मुहाने पर खड़ा है. सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने राहुल चंद्र चौधरी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय झब्बू टोला का जायजा लिया. प्रभारी प्रधानाध्यापक नंद किशोर कुमार सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय से संबंधित ग्रामीणों से पूछताछ कर जानकारी लिया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय झब्बू टोला में 565 छात्र-छात्रा नामांकित हैं. इसी विद्यालय के प्रांगण में मदरसा मिस्बाह-उल-उलुम हाजी झब्बु टोला संचालित है. मदरसा में 180 बच्चें नामांकित है. बताया गया कि वर्ष 2021-22 में गंगा नदी के कटाव के चपेट में आकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय झब्बू टोला का दो कमरे का भवन काटकर नदी में विलीन हो गया है. जबकि दो कमरे का भवन क्षतिग्रस्त खड़ा है. हालांकि इसी विद्यालय में बने अलग बने भवन में बच्चों का पठन-पाठन कार्य का संचालन किया जाता है. जबकि विद्यालय प्रांगण में मदरसा भवन में मदरसे के बच्चे को पठन-पाठन कार्य किया जाता है. हालांकि विद्यालय को बचाने के लिए कटाव निरोधात्मक कार्य किया गया था. उसके बाद वर्तमान समय में उक्त स्थान पर कटाव रुका हुआ है. फिर भी गंगा नदी की धारा को देखते हुए सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस विद्यालय में बच्चों का पठन-पाठन कार्य कितना जोखिम भरा है. इसी परिपेक्ष में सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी ने उक्त विद्यालय का जायजा लिये. उन्होंने बताया कि विद्यालय की स्थिति का जायजा लिया गया. विद्यालय की वर्तमान स्थिति को लेकर जिला पदाधिकारी को रिपोर्ट किया जायेगा. जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार कार्य किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel