प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय में बांस का बल्ला से सड़क जाम कर मुखिया संघ ने बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग के विरोध में तकरीबन दो घंटा तक धरना प्रदर्शन किया. मुखिया संघ के प्रखंड उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम, मुखिया रोशन कुमार राम, मुखिया जुलूम सिंह, राजद जिला युवा सचिव चन्दन यादव ने बताया कि उमस भरी गर्मी में जहां एक ओर मजदूर, किसान, व्यवसाय बिजली के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है. दूसरी ओर राज्य सरकार ने 125 यूनिट बिजली मुफ्त की घोषणा पत्र जारी कर चौबीस घंटा में मात्र दो घंटा बिजली देकर बाइस घंटा तक बिजली आपूर्ति सेवा बंद कर दी है. जिससे सभी तरह का काम काज ठप है. दर्जनों ग्रामीणों ने शीघ्र जांच कर जिला पदाधिकारी कटिहार से बिजली आपूर्ति बेहतर कराने की मांग की है. मौके पर ईसा, हामिद, मन्नू के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है