बरारी प्रखंड के काढ़ागोला गंगा घाट पर शवदाह के लिए जाने वाले स्पर नौ पर बांध पर बनी सड़क के जर्जर होने की खबर छपने का असर हुआ है. शवदाह के लिए जाने वाले लोगों के वाहन स्पर नौ के गड्डे वाले जर्जर बांध पर बनी सड़क में फंस जाते थे. इससे काफी परेशानी होती थी. खासकर लोगों को शवदाह में काफी परेशानी होती थी. इस खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. वहीं खबर छपने के बाद बरारी विधायक विजय सिंह ने संज्ञान लिया है और बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल काढ़ागोला के सोये हुए अधिकारियों की नींद उड़ा दी. रविवार को शवदाह के लिए जाने वाली तटबंध पर बनी सड़क के गड्डे को भरने का काम शुरू किया गया है. यहां बता दें कि काढ़ागोला घाट जिले के कई क्षेत्रों के काफी संख्या में लोगों और श्रद्धालुओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है. यहां श्रद्धालु स्नान के लिए आते हैं. साथ ही काफी संख्या में लोग यहां शवों की अंत्येष्ठि के लिए आते हैं. बांध पर बनी सड़क के जर्जर होने के कारण काफी परेशानी होती थी. लोगों की भी शिकायत थी. वहीं मरम्मत को लेकर विधायक विजय सिंह ने कहा कि विभाग की मनमानी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जनहित को ध्यान में रखकर कार्य कराना होगा. कहा लोगों की समस्याएं हमारी समस्याएं हैं इसलिए इसे किसी भी सूरत में दूर करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है