26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांगों को लेकर आपदा मित्रों ने जन सुराज से मांगा समर्थन

मांगों को लेकर आपदा मित्रों ने जन सुराज से मांगा समर्थन

कटिहार कटिहार जन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में जिला के आपदा मित्रों व सखियों के 50 सदस्यों की कमेटी ने संस्थापक सदस्य सत्यनारायण शर्मा व राज्य कोर कमेटी सदस्य डॉ ग़ाज़ी शारिक़ अहमद से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. कटिहार जिला में लगभग 500 और पूरे बिहार में लगभग दस हजार आपदा मित्र एवं सखियां अनुबंधित हैं. आपदा मित्रों के कटिहार संगठन के अध्यक्ष अमन कुमार व जिला सचिव मुन्ना कुमार के नेतृत्व में भत्ता समय पर नहीं मिलने, नियमित मानदेय, सरकारी कर्मचारी का दर्जा, जीवन बीमा समेत आठ मांगों का एक सूची ज्ञापन के माध्यम से सौंपा और जन सुराज पार्टी से सहयोग मांगा. कहा कि न सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है और न ही कोई जन प्रतिनिधि उनकी सुनने को तैयार हैं. अब उनके पास जन सुराज से ही उम्मीद बची है. जन सुराज नेता सत्यनारायण शर्मा, डॉ ग़ाज़ी शारिक़ अहमद ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. डॉ गाजी ने बताया कि इनकी लंबित राशि का शीघ्र भुगतान को लेकर मांग की जायेगी. सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि सरकार में जन सुराज की अभी कोई भूमिका नहीं है. लेकिन ये सरकार अब चंद महीने की मेहमान है. जन सुराज की सरकार बनने पर आपदा मित्रों के सभी जायज़ मांगों पर गंभीरता से काम किया जायेगा. इस अवसर पर जन सुराज के प्रवक्ता डॉ मुस्तफा भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel