बलिया बेलौन बिहार सरकार आपदा प्रबंधन के संयुक्त सचिव नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी ने सालमारी बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता कृपानाथ चन्द्र विश्वास के साथ बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की. कहा, बाढ़ आपदा की स्थिति से निपटने के लिए सरकार की तैयारी पूर्ण है. इसे धरातल पर उतारने की जरूरत है. कार्यपालक अभियंता ने कहा, पूर्वी तटबंध में असंवेदनशील प्वाइंट रैयांपुर, गमहारगाछी, आजमनगर, धबोल, गौडीपुर, बहरखाल है. सभी प्वाइंट पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. बाढ पूर्व तैयारी के तहत सभी संवेदनशील प्वाइंट पर बोरा में बालू भर कर स्टॉक किया गया है. अतिरिक्त बोरा एवं बालू उपलब्ध है. सभी संवेदनशील प्वाइंट पर कार्य कराने के लिए मजदूर चिन्हित किया गया है. महानंदा पूर्वी भाग तटबंध सहित नदी कटाव वाले क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है. बाढ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ से बचाव के लिए ऊंचे स्थानों का चयन किया जा रहा है. बाढ़ आने की स्थिति में किसी को कोई दिक्कत नहीं हो. विभाग पूरी तरह से सक्रिय हैं. उन्होंने बताया की बाढ के हर बिन्दुओं पर ध्यान दिया जा रहा है. जहां जहां बाढ़ आश्रय केन्द्र बना है. उसकी साफ सफाई की जा रही है. उन्होंने कहा बाढ़ प्राकृतिक आपदा है. इससे घबराना नहीं है. बल्कि सुरक्षा के उपायों पर ध्यान देना है. प्राकृतिक आपदा के समय एक दूसरे का सहयोग करनी चाहिए. बाढ़ आने की स्थिति में लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं दे कर विभागीय पदाधिकारी, कर्मी से बात करने की सलाह दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है