28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की भागीदारी पर चर्चा

सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की भागीदारी पर चर्चा

कटिहार राष्ट्रीय लोक मोर्चा का बैठक एमजी रोड स्थित आनंद भवन जिला अध्यक्ष उमाकांत आनंद के अध्यक्षता में आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव राजीव कुमार जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष अंगद कुशवाहा, जिला प्रभारी डॉ सुरेश मेहता मौजूद थे. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रिय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस पर पांच सितंबर को मिलर हाई स्कूल पटना में होने वाले परिसीमन सुधार, संवैधानिक अधिकार कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. राष्ट्रीय महासचिव राजीव कुमार जायसवाल ने कहा, पूरे बिहार से उस दिन लाखों की संख्या में कार्यकर्ता पटना पहुंचेंगे. विशेष प्रभारी अंगद कुशवाहा ने कहा कटिहार जिला का दायित्व मुझे मिला है. हम संगठन को मजबूती के साथ साथ कटिहार जिला से अधिक से अधिक कार्यकर्ता को कार्यक्रम में भाग लेंगे. जिला अध्यक्ष ने कहा कि कटिहार जिला से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उक्त कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके लिए तैयारी समिति का भी गठन किया गया. प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, प्रदेश सचिव पिंकू कुमार, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष संतोष मेहता, जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, दयानंद कुशवाहा, उदय सिंह, हरियाणा महतो, शंकर गुप्ता, तापेश्वर सिंह, पुतुल देवी, विष्णुदेव सिंह, राजा कुशवाहा, दीपक कुशवाहा, राशिद खान, सुभाष मेहता, सुबोध कुशवाहा, कुणाल सिंह, सत्यनारायण मेहता, श्रीकांत मंडल, संजय सिंह, दुर्गेश चौधरी, मनोज कुशवाहा, उदय कुमार, अज्जू राय सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel