23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेघु टोला गांव समीप गंगा नदी के कटाव से दो परिवार विस्थापित

मेघु टोला गांव समीप गंगा नदी के कटाव से दो परिवार विस्थापित

अमदाबाद प्रखंड के दक्षिणी करीमुल्लापुर पंचायत के मेघु टोला गांव समीप गंगा नदी के कटाव से दो परिवार विस्थापित हो गया है. दो परिवार का दो घर कटकर गंगा नदी में समा गया है. जबकि कई परिवार कटाव की जद में आ गये हैं. स्थानीय ग्रामीण हुलास सिंह, सुखाड़ी सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात उनका का एक-एक घर नदी में कटकर समा गया. प्रकाश सिंह, गिरधारी मंडल, सुकेश मंडल, गुमास्ता मंडल, मिहिर मंडल, विमल मंडल, संजय मंडल, अनादि मंडल, माधव मंडल सहित एक दर्जन से अधिक परिवार कटाव की जद में हैं. ग्रामीणों ने कहा कि सोमवार से ही गंगा नदी में कटाव हो रही है. लेकिन संतोषजनक कटाव रोधी कार्य नहीं हो रहा है. पूर्व से ही मेघु टोला के समीप कटाव रोधी कार्य चलाने की मांग की जा रही है. कनीय अभियंता विश्व वल्लभ कुमार ने बताया कि मेघु टोला में कटाव की सूचना मिली थी. जहां कटाव निरोधात्मक कार्य कराया जा रहा है. विगत दो दिनों से हुई बारिश के कारण गंगा नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है. पिछले 24 घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में 21 सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ जलस्तर 25.77 मीटर दर्ज किया गया है. लोगों ने मेघु टोला के समीप कटाव पर रोक लगाने के लिए कटाव निरोधात्मक कार्य कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel