प्रतिनिधि, कोढ़ा. प्रखंड के 23 पंचायतों के किसानों के लिए कृषि विभाग की ओर से किसान भवन में मूंग, उड़द व मूंगफली के बीज का वितरण किया गया. बीज वितरण कार्यक्रम में प्रशिक्षु बीएओ, समकक्ष गौरव कुमार यादव, अनुराग आनंद, सौरभ कुमार, कृषि पदाधिकारी उत्तम चौधरी मौजूद रहे. बीज प्राप्त करने के बाद किसानों ने खुशी जतायी और सरकार की इस पहल की सराहना की. स्थानीय किसान रामेश्वर यादव ने कहा कि इससे हमें अच्छी गुणवत्ता के बीज मिल रहे हैं. हम कम लागत में अच्छी पैदावार कर सकेंगे. प्रशिक्षु बीएओ गौरव कुमार यादव ने किसानों को कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है