कटिहार सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर का अमानवीय हरकत सोमवार को सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सदर अस्पताल में कार्यरत डॉ सुशांत को एक महिला मरीज के साथ बदतमीजी करते और जेल भेजने की धमकी देते हुए देखा जा सकता है. इस घटना ने स्वास्थ्य महकमे पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. एक डॉक्टर द्वारा मरीज के साथ इस तरह से पेश आना कई सवालों को खड़े कर रहा है. मामला डंडखोरा प्रखंड के सोरिया गांव की रहने वाली काजल कुमारी से जुड़ा है. जहां मारपीट की घटना में काजल को हाथ में कई जगह चोट लगने के बाद वे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचीं थी. महिला का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात डॉ सुशांत ने सिर्फ एक जगह का एक्स-रे लिखकर बाकी चोटों को नजरअंदाज कर दिया. जब मरीज काजल कुमारी ने अन्य चोटों का भी जिक्र कर एक्स-रे लिखने की बात की. तो डॉक्टर सुशांत गुस्से से आग बबूला हो गए और मरीज काजल को अपशब्द कहने लगे. इतना ही नहीं, उन्होंने महिला और उसके पति को जेल भेजने की भी धमकी भी दी डाली. महिला के पति ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. जो अब वायरल हो चुका है. वीडियो में डॉक्टर का आक्रामक और अपमानजनक रवैया साफ देखा जा सकता है. हालांकि इस वीडियो में डॉक्टर सुशांत कुमार यह भी कह रहे हैं कि पहले महिला मरीज काजल ने उन्हें गाली गलौज दी है. जिनके बात वह मरीज पर आक्रोशित हुए हैं. फिलहाल मामला जो भी हो लेकिन इस तरह का वायरल वीडियो सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर चिकित्सक किस तरह से मरीज के साथ पेश आ रहे हैं यह जरूर बयां कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है