कोढ़ा भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष डोमन चौधरी को कोढ़ा ग्रामीण मंडल का नया प्रभारी नियुक्त किया है. उनके मनोनयन की सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जतायी और इसे संगठन की मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि डोमन चौधरी के संगठनात्मक अनुभव और कार्यशैली से भाजपा को नई ऊर्जा मिलेगी. कोढ़ा क्षेत्र में संगठन और भी मजबूत होगा. भाजपा युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष रवि चौधरी, जिला महामंत्री रामनाथ पांडे, जिला महामंत्री गौरव पासवान, मनोज ठाकुर, बिट्टू भगत, विनीत मेहता, दीपक साह समेत कई कार्यकर्ताओं ने डोमन चौधरी को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है