22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केबी झा कॉलेज के 28 वें प्राचार्य बने डॉ संजय सिंह, लिया प्रभार

केबी झा कॉलेज के 28 वें प्राचार्य बने डॉ संजय सिंह, लिया प्रभार

– चुनौती भरा होगा स्थायी प्राचार्य का केबी झा कॉलेज का कार्यकाल कटिहार केबी झा कॉलेज में डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने 28वें प्राचार्य के रूप में शुक्रवार को प्रभार लिया. पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ हरेन्द्र कुमार सिंह से उन्होंने पदभार दिया. प्रभार लेने के बाद प्राचार्य डाॅ संजय कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेज में शैक्षिक माहौल को गति प्रदान किया जायेगा. साथ ही विवि के कुलपति द्वारा दिये गये दायित्व को कर्तव्य समझ कर पूरा करने की बात कही. छात्र संगठन, शिक्षक व कर्मचारियों ने उन्हें बुके देकर अभिनंदन किया. दूसरी ओर करीब सात प्रभारी प्राचार्य के बाद केबी झा कॉलेज में स्थायी प्राचार्य के नियुक्ति के बाद छात्र संगठन व कर्मचारियों में खुशी व्याप्त है. इनलोगों का कहना है कि 2013 में डॉ संजीव कुमार के बाद से इस कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य से कार्य लिया जा रहा था. जिसका नतीजा रहा कि कॉलेज में विकास कार्य अवरूद्ध रहा है. नये व स्थायी प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह को बनाये जाने पर केबी झा कॉलेज के कर्मचारियों, एनएसयूआई के अमित पासवान, अभाविप के विभाग सह संयाेजक विक्रांत सिंह, जिला संयोजक रोहन कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी समिति कमल ठाकुर, नगर सह मंत्री विशाल, रवि सिंह ने बधाई दी है. साथ ही कहा है कि करीब सात प्रभारी प्राचार्य के बाद इस कॉलेज को स्थायी प्राचार्य के रूप में डाॅ संजय कुमार सिंह को दिया गया है. विकास की रफ्तार बढ़ेगी. इससे नकारा नहीं जा सकता है. शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा कॉलेज एनएसयूआई के अमित पासवान, बिलू अली, विशाल, नकूल, फारूख, अजय इंद्रजीत कुमार समेत अन्य ने बताया कि नये प्राचार्य के लिए केबी झा काॅलेज में कार्यकाल चुनौती भरा होगा. ऐसा इसलिए कि शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की संख्या काफी कम रह गया है. जिससे कार्य में गति लाने के लिए काफी मेहनत करने की जरूरत होगी. मालूम हो कि इस कॉलेज में वर्गकक्ष काफी जर्जर स्थिति में है. जिससे पठन पाठन कार्य भी प्रभावित होते रहता है. पदभार ग्रहण के दौरान ये लोग पहुंचे थे केबी झा कॉलेज डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह को प्रदभार ग्रहण के दौरान डीएस कॉलेज से कई शिक्षक व कर्मचारी पहुंचे थे. बीएड से डॉ आशुतोष कुमार सिंह, डीएस कॉलेज के अर्थपाल एसके उपाध्याय, पुस्तकालय से प्रकाश कुमार सिंह केबी झा कॉलेज पहुंचे थे. इस दौरान बीएड के डॉ आशुतोष सिंह द्वारा प्रभार ग्रहण के दौरान फोटो शूट करने का कार्य किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel