कटिहार कटिहार रेल मंडल में नये डीआरएम किरेंन्द्र नारहा ने योगदान दिया. जानकारी के अनुसार किरेंन्द्र नारहा 1996 बैच के आईआरएसई रेल अधिकारी है. इसके पूर्व वे साउथ ईस्टर्न रेलवे में डिप्टी चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन के पद पर पदस्थापित थे. कटिहार रेल मंडल में नए डीआरएम के आने पर सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता सहित अन्य रेल अधिकारियों द्वारा कटिहार स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया. नव पदस्थापित डीआरएम ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देने की बात के साथ साथ कटिहार रेलमंडल का सर्वांगीण विकास की भी बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है