धड़ल्ले से बिक रही है नशीली पदार्थ, अधिकारी मौन आजमनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक- चौराहों की कुछ दुकानों में नशीली पदार्थ की बिक्री किया जा रहा है. यही कारण है कि नवयुवकों का भविष्य अंधकार की ओर अग्रसर होते दिख रहा है. चरस, गांजा, हिरोइन, शराब व अन्य कई प्रतिबंधित दवाइयों के साथ कई अन्य नशीली पदार्थों का सेवन युवा करने लगे है. अवैध रूप से बेचे जा रहे नशीली पदार्थ के विक्रेताओं के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है. चंद रुपयों की लालच में दुकानदार किशोर एवं युवाओं को दवाई सहित अन्य नशीली पदार्थों को मुहैया करा रहे हैें. यहां तक कि नशे के आदि हुए लोगों द्वारा खुराक को पूरा करने के लिए छोटी-बड़ी चोरी, छीनतई से लेकर अन्य कई बड़े अपराध की घटनाओं को अंजाम भी दे रहे हैं. आजमनगर, गायघट्टा, धबोल, चौलहर, मीनापुर, बघोड़ा सहित कई अन्य जगहों पर इस तरह के नशीली पदार्थों के कारोबार चरम पर है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र के विभिन्न जगहों से कुछ लोगों को नशीली पदार्थों के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत कटिहार भेजा गया है. नशीली पदार्थों के खिलाफ लगातार छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है