– मौके पर ग्रामीणों ने तीन युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, तीन फरार -महंगी गाड़ी से शराब की बोतल मिलने का भी आरोप कोढ़ा थाना क्षेत्र के नक्खीपुर गांव में शनिवार की देर रात करीब 2:00 बजे कुछ नशे में धुत युवक जबरन एक घर में घुसकर महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करने लगे. पीड़ित महिला राजकुमारी देवी ने कहा, घटना के समय परिवार के सभी सदस्य भोजन कर अपने-अपने कमरों में सो रहे थे. गर्मी के कारण घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था और आंगन में बल्ब जल रहा था. आधी रात को करीब छह अज्ञात युवक उनके घर में घुस आये. दो ने स्वयं राजकुमारी देवी के कमरे में प्रवेश किया, दो ने उनकी गोतनी सुनीता कुमारी तथा दो अन्य ने उनकी पुत्रवधू जूली कुमारी के कमरे में घुसकर अमर्यादित व्यवहार किया. सभी आरोपित नशे में थे. आपत्तिजनक हरकतें कर रहे थे. पीड़ित परिवार द्वारा शोर मचाए जाने पर आसपास के ग्रामीण जाग गये और दौड़कर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से तीन युवकों को पकड़ लिया गया जबकि अन्य फरार हो गये. पकड़े गए युवकों की पहचान मनीष कुमार पिता मनोज यादव, राजेश कुमार पिता आनंद यादव दोनों बलरखुट, थाना जानकीनगर, जिला पूर्णिया निवासी, अरविंद यादव पिता रामचंद्र यादव, इस्टेन कला, थाना कुमारखंड, जिला मधेपुरा निवासी है. पकड़े गये आरोपितों ने बताया कि वे चंदन कुमार भारती से मिलने आए थे जो पीड़िता की गोतनी सुनीता कुमारी का भाई है. सभी युवक चार चक्का वाहन से पहुंचे थे. ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद गाड़ी की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की. वाहन से शराब की बोतल भी बरामद हुई. जिसे एक कथित पुलिसकर्मी ने फेंक दिया. सूचना तत्काल कोढ़ा थाना एवं वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों को दी गयी. कोढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया. वाहन को भी जब्त कर लिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के पहुंचने पर कोई महिला सिपाही मौके पर उपस्थित नहीं थी जबकि पीड़ित महिलाएं थीं. पीड़ित पक्ष के अनुसार, इस पूरी घटना का वीडियो फुटेज भी उपलब्ध है. जिसे साक्ष्य के तौर पर रखा गया है. घटना से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है. कहते हैं कोलासी शिविर प्रभारी कोलासी शिविर प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि प्रावधान है कि 10 वर्ष तक की सजा वाले अपराध में बिना वारंट गिरफ्तारी की जा सकती है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मामला यौन शोषण से संबंधित नहीं है. उस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थी लेकिन स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वह वाहन में ही बैठी थी. मुकेश कुमार ने बताया कि जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों की संख्या अधिक थी. उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि जिस द्वार को लेकर विवाद है, उसे पुलिस के हवाले कर दिया जाय. ताकि जांच पारदर्शी ढंग से हो सके. तीन आरोपितों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन पर जांच होगी. सच्चाई सामने आयेगी. कहते हैं कोढ़ा थानाध्यक्ष मामले को लेकर कोढ़ा थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया की जानकीनगर थाना पुलिस के द्वारा एक आरोपित के होने के संदेह पर घर पर गयी थी. साथ ही कोलासी पुलिस भी थी. पीड़ित परिवार ने बे्बुरनियाद आरोप पुलिस पर लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है