24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में हुई झमाझम बारिश से सड़कों पर जलजमाव से लोग हुए परेशान

शहर में हुई झमाझम बारिश से सड़कों पर जलजमाव से लोग हुए परेशान

कटिहार शहर में रविवार की शाम हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहाना हो गया. दूसरी ओर शहर के सभी सड़कों पर जलजमाव से लोगों को आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई मुहल्ले की सड़कों पर दो फीट तक पानी जमा हो गया. जिसके कारण लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया. कच्ची सड़क पर कीचड़ ने लोगों को खासा परेशान किया. शाम में हुई बारिश के कारण बाजार में खरीदारी करने निकले लोग घंटों तक फंसे रहे. बारिश की वजह से बाजार में सन्नाटा पसर गया. दुकानदार व व्यवसायी ग्राहक नादारत रहने के कारण दुकानें पहले ही बंद कर घर चले गये. मूसलाधार बारिश से शहर के न्यू मार्केट रोड पर भीषण जलजमाव हो गया. जलजमाव के कारण दुकानदारों व ग्राहकों को परेशानी हुई. जबकि सड़क किनारे सब्जी, फल आदि की दुकानें लगाने वाले लोगों को बारिश से काफी नुकसान उठाना पड़ा. जलजमाव होने के कारण उन्हें अपनी दुकानें समेटनी पड़ी. इसी तरह से दुर्गास्थान चौक पर अर्धनिर्मित सड़क के कारण काफी जलजमाव हो गया. जिसके कारण घंटों तक लोग परेशान रहे. शहर के गर्ल्स स्कूल रोड, विनोदपुर, कालीबाड़ी रोड, अड़गड़ा चौक, अमला टोला, गामी टोला सड़क सहित कई स्थानों पर इस कदर जलजमाव हुआ कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. धान की खेती को बारिश ने पहुंचाया फायदा झमाझम हुई बारिश से सबसे अधिक फायदा धान की खेती को हुआ है. किसान लंबे समय से आसमान की तरफ टकटकी लगये बैठे थे कि मूसलाधार बारिश हो ताकि धान की फसल को फायदा पहुंचे. दरअसल पिछले जुलाई माह से ही झमाझम बारिश नहीं हो रही थी. जिसके कारण धान उत्पादक किसानों ने पंपसेट से सिचाई कर धान की रोपाई की थी. खेत में पानी नहीं होने के कारण पटवन कर धान की फसल को बच रहे थे. लेकिन रविवार को करीब एक घंटे की हुई झमाझम बारिश ने धान की खेती को काफी फायदा पहुंचाया है. इसी तरह मखाने की खेती को भी इस बारिश से काफी लाभ पहुंचने की बात कही जा रही है. लगातार बारिश होने के बने हुए हैं आसार मौसम विभाग के अनुसार लगातार बारिश होने के आसार बने हुए हैं. अगले दस दिनों तक कभी मूसलाधार तो कभी बूंदा बूंदी बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान मौसम भी सुहाना बने रहेगा. गर्मी से लोगों को राहत मिलती रहेगी. रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रेकार्ड किया गया. रात व दिन के तापमान में मात्र तीन डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा. अगले दस दिनों तक एक दो डिग्री सेल्सियस तक का अंतर रहने का अनुमान है. बारिश के दौरान घंटों बिजली आपूर्ति रही ठप शहर में बारिश शुरू होने के साथ ही बिजली विभाग ने बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप कर दी. जिसके कारण घंटों तक शहर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही. जिसके कारण लोगों को परेशान होना पड़ा. पूरा शहर अंधेरे में डूबा रहा. लोगों का कहना है कि हल्की बारिश में भी विद्युत विभाग बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप कर देता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel