26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान मतदाता से जरूर संपर्क करें: डीएम

विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान मतदाता से जरूर संपर्क करें: डीएम

कटिहार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने विभागीय निर्देश के आलोक में सभी बीएलओ व बीएलए टू के साथ आसन्न विधान सभा निर्वाचन एवं विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर समीक्षा किया. विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर डीएम ने अपने निर्देश में स्पष्ट रूप से कहा है कि बीएलओ एवं बीएलए टू आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर मतदाता गहन पुनरीक्षण सूचारू रूप से आगे बढ़ाये. किसी भी मतदाता का गणना प्रपत्र न छूटे. उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र भरने के समय कोई भी मतदाता छुटे नहीं. साथ ही इस बात को भी रेखांकित किया कि गणना प्रपत्र भरते समय सभी मतदाता से संपर्क किया जाय. उपस्थित सदस्यों से कहा गया कि आप अपने बीएलए टू को भी गंभीरता पूर्वक संबंधित बीएलओ को सहयोग करने के लिए निर्देशित करें. अनुमण्डल पदाधिकारी कटिहार सदर आलोक चंद्र चौधरी ने इस कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के कुछ मतदान केन्द्रों का उदाहरण प्रस्तुत किया. इस क्रम में बताया गया कि शहरी क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर गणना प्रपत्र संबंधी कार्य में तेजी लाने के लिए वार्ड सदस्य, जीविका दीदी, डीलर, टैक्स कलेक्टर एवं अन्य जनप्रतिनिधि को सहयोग के लिए जोड़ा गया है. जिससे शहरी क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर बीएलओ को आवश्यक सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel