डंडखोरा डंडखोरा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने संबंधित वीडियो एडिट कर वायरल करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष को जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला एक वीडियो को एडिट के सोशल मीडिया मर वायरल किया है. थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो वायरल करने वाले थाना अंतर्गत सौरिया पंचायत निवासी रमेश कुमार रविदास पिता भोला रविदास को हिरासत में ले लिया है. थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया वीडियो एडिट कर वायरल किया गया युवक को उनके ननिहाल कदवा थाना अंतर्गत भर्री गांव से कदवा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है. उसका मोबाइल जब्त कर लिया है. आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है