कटिहार. नगर थाना क्षेत्र के ड्राइवर टोला स्थित एक मदरसा से आठ वर्षीय छात्र गायब हो गया है. जिसे लेकर पीड़ित परिवार ने नगर थाना में अपने पुत्र की गुमशुदगी को लेकर लिखित आवेदन देते हुए बच्चे को बरामद करने की गुहार लगायी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुधानी थाना क्षेत्र के मालोर निवासी जाहिद ने अपने पुत्र अयान को ड्राइवर टोला स्थित मदरसा में पढ़ाई के लिए दाखिला कराया था. अयान पिछले चार महीनों से इसी मदरसे में रहकर पढ़ाई कर रहा था. कुछ दिन पहले बीमार पड़ने पर वह घर गया था, लेकिन बीमारी ठीक होने के बाद उसे दोबारा मदरसे में भर्ती कराया गया. परिजनों को सूचना मिली कि अयान मदरसा से लापता हो गया है. इसके बाद बच्चे की काफी खोजबीन की गयी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. थक-हारकर अयान की मां मंगलवार को कुछ सहयोगियों के साथ नगर थाना पहुंची और मामले की लिखित शिकायत दी. मां अशरफा खातून ने मदरसा प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि शिक्षक वसीम बच्चे पर ध्यान नहीं दिया जिस कारण वह मदरसा से लापता हो गया है. इस संदर्भ में नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है