हसनगंज. प्रखंड स्थित राजद पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र की ढेरुआ, कालसर व जगरनाथपुर पंचायतों में रविवार को एक सूत्री कार्यक्रम के तहत राजद पंचायत अध्यक्ष का चुनाव कराया गया. पंचायत अध्यक्ष के सांगठनिक चुनाव के लिए तीनों के लिए एक निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति की गयी. ढेरुआ पंचायत से वर्तमान वार्ड सदस्य कलाम मियां को पंचायत अध्यक्ष मनोनीत किया गया. इसके लिए राजद के बासु लाल को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया था. हसनगंज प्रखंड के पंचायतों में पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चयन सर्वसम्मति से चुना गया. शेष बचे पंचायतों में एक से दो दिनों में अध्यक्ष पद का चुनाव कर लिया जायेगा. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष श्रीलाल उरांव, राजद वरिष्ठ कार्यकर्ता सत्यनारायण महतो, पूर्व मुखिया उस्मान गनी के द्वारा उसे मनोनयन पत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर बिनोद यादव, अर्जुन उरांव, कन्हैया उरांव, रामानुज भगत, चांद खान, अब्दुल बारिक, संजय मंडल, मो तोसीब आलम, मो अनवारूल हक आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है