28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेंटेनेंस के नाम पर सुबह नौ से दोपहर डेढ़ बजे के बीच बिजली रही बाधित

समय के बाद भी अधिकांश मोहल्लों में रही बिजली गुल

कटिहार. शहर में बिजली की व्यवस्था इन दिनों काफी चरमरायी हुई है. कभी बिना सूचना के कभी मेंटेनेंश के नाम पर बिजली काट दी जा रही है. गुरुवार को भी मेंटेनेंस के नाम के पर शहर में सुबह नौ बजे से डेढ़ बजे तक बिजली गुल होने की सूचना एक दिन पूर्व दी गयी. लेकिन समय के बाद भी बिजली बहाल नहीं होने से लोगों के बीच हाहाकार मच गयी. हालांकि कई इलाकों में समय पर बिजली आपूर्ति बहाल तो की गयी. लेकिन कुछ मिनटों बाद फिर से बिजली गुल होने से लोग परेशान रहें. एक दिन पूर्व बुधवार को भेरिया रहिका, तेजा टोला, टीवी सेंटर समेत कई माेहल्लों में कट कट कर बिजली के आने और जाने से लोगों को काफी कठिनाई हुई. उपभोक्ताओं का कहना था कि एक बार बिजली के गुल होने के बाद दो घंटे के बाद आपूर्ति की जा रही थी. रात के समय भी इसी तरह के हो रहे सिलसिले से उपभोक्ताओं में काफी नाराजगी रही. उपभोक्ताओं का कहना था कि विभाग द्वारा कभी जर्जर तार बदलने तो कभी पाेल गाड़ने का कार्य प्रतिवर्ष किया जाता है. इसके बाद भी कभी इंसुलेटर पंक्चर होना कभी तार गिर जाना तो कभी पोल गिरने की बात अक्सर कही जाती है. गुरुवार को भी इमरजेंसी फिडर में फोल्ट होने के कारण कई माेहल्लों की बिजली गुल हो गयी. गुरुवार को भी तेजा टोला, प्रभातनगर, दुर्गास्थान, टीवी सेंटर, बीएमपी समेत कई इलाकों की बिजली करीब साढ़े नौ बजे काट दी गयी. करीब दो बजे आपूर्ति बहाल के बाद से ही लुक्का छिपी होने से लोग परेशान रहें. इधर हाजीपुर अवस्थित कटिहार अभियंत्रण कॉलेज में बिजली बाधित रहने की वजह से कॉलेज परिसर में लगाये गये पांच आरओ से पानी नहीं रहने से छात्रों को परेशान होना पड़ा. करीब दो बजे तक छात्र छात्राएं पानी के लिए यत्र तत्र भटकते रहे. ऐसा कॉलेज के कई छात्रों ने बताया. बिजली बाधित की सूचना में हो जा रही चूक बिजली बाधित की सूचना को लेकर चूक से विभागीय पदाधिकारियों में असमंजस्य की स्थिति रही. बुधवार को जारी प्रेस रीलिज में मेंटनेंस को लेकर जारी सूचना में ग्रिड से सुबह नौ बजे से डेढ़ बजे तक बिजली बंद को लेकर सहायक अभियंता भी हक्का बक्का रही. ग्रिड के सहायक अभियंता शिल्पी कुमारी द्वारा इसे सिरे से नकार दिया गया. कहते हैं सहायक अभियंता सुबह नौ से दोपहर डेढ़ बजे तक मेंटेनेंस का कार्य को लेकर बिजली बाधित रही. हालांकि समय पर बिजली बहाल कर दी गयी. इमरजेंसी फिडर में फोल्ट हुआ है. इंसूलेटर पंक्चर हुआ है. उसे बनाया जा रहा है. देर शाम बारिश के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर बिजली काट दी गयी थी. ऋतुरात माणिक, सहायक अभियंता, विद्युत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel