कदवा कदवा प्रखंड क्षेत्र में सुबह के सात बजे से शाम के लगभग छह बजे तक लगभग 11 घंटे बिजली आपूर्ति ठप्प रही. कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बारसोई के आदेशानुसार सोनैली से सालमारी तक 36 केबी पावर लाइन के आवश्यक मैंनेंटस कार्य के कारण 7 बजे से 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित होने की सूचना दिया गया था लेकिन सुबह से शाम के 6बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही. बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद लो वोल्टेज की समस्या आ गयी. बार बार बिजली कट की भी समस्या यथावत बनी हुई है. इस उमस वाली गर्मी में उपभोक्ताओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. बिजली नहीं रहने के कारण विद्युत से संचालित सभी उपकरण पंखा, कूलर, एसी, मोटर सभी ठप रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है