23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारसोई प्रशाखा क्षेत्र में एसएच- 98 चौड़ीकरण को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

बारसोई प्रशाखा क्षेत्र में एसएच- 98 चौड़ीकरण को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

बारसोई स्टेट हाईवे 98 बीएसआरडीसीएल ने सड़क चौड़ीकरण को लेकर बिजली पोल शिफ्ट करने के लिए आपूर्ति प्रमंडल बारसोई अधीन प्रखंडवार क्षेत्रांतर्गत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. बारसोई विद्युत कनीय अभियंता सहदेव सिंह ने बताया कि विद्युत कार्यपालक अभियंता का कार्यालय विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बारसोई के द्वारा विज्ञप्ति जारी की गयी है. बारसोई पीएसएस में दिनांक 9 मई से 11 मई तक पूर्वाहन 8:00 बजे से 11:00 बजे तक 3 घंटे के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. आबादपुर प्रशाखा अंतर्गत पावर ट्रांसफार्मर 5 एमभीए से 10 एमभीए क्षमता का विस्तार किया जाना है. आबादपुर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति 9 मई से 11 मई तक पूर्वाह्न 8:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक बाधित रहेगी. पूर्व भी एक पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता का विस्तार 2 मई को किया गया था. यह दोनों ट्रांसफार्मर की क्षमता विस्तार हो जाने के बाद आबादपुर क्षेत्र में ओवरलोड से होने वाले लोड शेडिंग की समस्या से विद्युत उपभोक्ताओं को निजात मिलेगी. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही दिनांक 9 मई को कदवा प्रखंड के सोनैली, प्राणपुर प्रखंड के प्राणपुर तथा डंडखोरा प्रखंड के सौरीया में पूर्वाहन 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. मौसम खराब होने अथवा आपातकालीन स्थिति में उक्त कार्य को दूसरे दिन निष्पादित किया जायेगा. उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए हो रहे असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel