बलिया बेलौन सालमारी के कमलाबाडी पावर सब स्टेशन में बिजली का पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर बदल कर 10 एमवीए पावर वाला ट्रांसफार्मर लगाये जाने के कारण शुक्रवार को दिनभर बिजली सप्लाई बाधित रही. इस उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कनीय अभियंता सुनील कुमार ने बताया की 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाये जाने के कारण बिजली सप्लाई बंद कर दी गयी थी. अब 24 घंटे ट्रांसफार्मर को चार्ज कराने के कारण शनिवार तक एक- एक घंटे के रोटेशन में बिजली सप्लाई होगी. बिजली उपभोक्ताओं को जरूरी कार्य इस दौरान कर लेने की सलाह देते हुए इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया. उन्होंने बताया की पांच एमवीए के बदले 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लग जाने से अधिक क्षेत्र तक बिजली की सप्लाई सुविधा पूर्वक होगी. लो वोल्टेज की समस्या दूर होगी. शनिवार तक बिजली आपूर्ति कुछ कुछ देर के लिए बाधित रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है