25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिकित्सक से मारपीट के विरोध में इमरजेंसी व ओपीडी बंद

चिकित्सक से मारपीट के विरोध में इमरजेंसी व ओपीडी बंद

अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में सोमवार को इमरजेंसी सेवा व ओपीडी बंद रहा. मरीजों का इलाज नहीं हो सका. दूर-दूर से आये मरीज बगैर इलाज वापस लौट गये. रविवार को बाखरगंज गांव के आजाद मंसूरी के 12 वर्षीय पुत्र मुजाहिद पानी में डूब गया था. परिजन व ग्रामीणों के सहयोग से बच्चों को पानी से निकाल कर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ शिव कुमार सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इस बात को लेकर परिजन व स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो हंगामा किया था. आक्रोशितों ने डॉ शिव कुमार सिंह के साथ मारपीट किया था. सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद के चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य सेवा बंद कर दिया. इमरजेंसी एवं ओपीडी सेवा बंद रहने के कारण इलाज कराने के लिए आये मरीजों की परेशानियों का सामना करना पड़ा. डॉ शिव कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था. बच्चे को मृत घोषित किया गया. बच्चे के साथ आये लोग आक्रोशित होकर उनके साथ मारपीट किया है. थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. मृत बालक के परिजन के तरफ से भी डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि डॉ शिवकुमार सिंह ने 16 नामजद एवं 250 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. डॉक्टर के विरुद्ध मृत बालक के परिजन आवेदन दिया है. बीएनएस की नई धारा के तहत डॉक्टर पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए विभाग को सूचित किया गया है. निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. बगैर इलाज कराये लौटे मरीज चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के स्वास्थ्य सेवा बंद रखने से इलाज करने के लिए अस्पताल आये लोग बैरंग वापस लौट गये. कुछ लोग अस्पताल परिसर में बैठकर ओपीडी खोलने एवं इमरजेंसी सेवा के लिए दिनभर इंतजार करते रहे. बाढ़ के दिनों में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से इलाज कराने के लिए आये रोगी एवं उनके परिजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आये 65 वर्षीय छेदी, इसराइल, हुसनारा खातून, मुन्नी खातून आदि ने बताया कि वह लोग इलाज कराने के लिए आये थे. लेकिन अस्पताल आने पर बताया गया की अस्पताल बंद है. इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जयकुमार ने बताया कि रविवार को अस्पताल में हुई घटना से चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस तरह की माहौल में स्वास्थ्य सेवा कैसे उपलब्ध करायेंगे. चिकित्सा एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने इमरजेंसी सेवा एवं ओपीडी सेवा बंद कर दिया है. आगे बताया कि चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इमरजेंसी एवं ओपीडी सेवा बंद करने से संबंधित जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel