26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज लगेगा रोजगार मेला, डीआरएम व अन्य अधिकारी होंगे शामिल

आज लगेगा रोजगार मेला, डीआरएम व अन्य अधिकारी होंगे शामिल

कटिहार कटिहार रेल मंडल के सिलीगुड़ी में आज रोजगार मेला लगेगा. कटिहार डीआरएम सुरेंद्र कुमार सहित अन्य रेल अधिकारी उपस्थित रहेंगे. इस मेले का उद्घाटन प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे. भारत सरकार की प्रमुख राष्ट्रव्यापी रोज़गार पहल के तहत, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे 12 जुलाई को तीन प्रमुख स्थानों सिलीगुड़ी गुवाहाटी व डिमापुर में रोज़गार मेला का आयोजित करेगा. रेल मंत्रालय ने अन्य केंद्रीय मंत्रालयों के समन्वय से आयोजित इस रोज़गार मेले का उद्देश्य विभिन्न सरकारी पदों पर चयनित नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित करना है. युवा सशक्तीकरण व बड़े पैमाने पर रोज़गार सृजन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को सुबह लगभग 11 बजे वीसी से विभिन्न सरकारी विभागों और संस्थानों में नवनियुक्त 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नवनियुक्तों को संबोधित कर उन्हें देश के विकास में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. यह रोज़गार मेले का 16वां संस्करण होगा. जो शहरी महानगरों से लेकर छोटे क्षेत्रीय केंद्रों तक, देश भर में 47 स्थानों पर एक साथ आयोजित किया जायेगा. इन कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्री व सांसद उपस्थित रहेंगे. चयनित उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. ये भर्तियां केंद्र सरकार के प्रमुख मंत्रालयों और विभागों में होंगी. रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग और श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय आदि शामिल हैं. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे जोन की मेजबानी में आयोजित इस मेले में विभिन्न सरकारी विभागों के विभिन्न पदों के लिए चयनित कुल 625 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel