– कई नई योजनाओं पर लगी मोहर बारसोई नगर पंचायत बारसोई कार्यालय में शनिवार को सशक्त स्थाई समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद विमला देवी ने की. उपमुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साह, सशक्त स्थाई समिति के सभी सदस्य, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार, अरुणिमा पूर्वी उपस्थित रहे. बैठक में नगर पंचायत में हो रहे कार्यों पर चर्चा हुई तथा कई नई योजनाओं पर मोहर लगी. मस्जिद चौक सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार, जल निकासी के लिए प्रत्येक वार्ड में जगह-जगह नाला का निर्माण, दुर्गा पूजा से पहले पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने आदि योजना शामिल है. नगर पंचायत के साफ सफाई को लेकर भी योजना बनाई गयी. प्रधानमंत्री आवास योजना पर विचार विमर्श किया गया. नगर पंचायत में लगे हाई मास्क एवं स्ट्रीट लाइट को लेकर भी चर्चा हुई. मुख्य पार्षद विमला देवी ने कहा कि नगर पंचायत बारसोई का विकास पहली प्राथमिकता है. सरकारी योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचे इसके लिए भी सभी लगे हुए हैं. इस अवसर पर सशक्त स्थाई समिति के सदस्य वार्ड पार्षद धर्मेंद्र सिंह, दीपक चंद्र दास, बेबी खातून आदि उपस्थित रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है