– पहले दिन पांच ब्रांच के लिए नामांकन को पहुंचे 71 छात्र-छात्राएं कटिहार राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटिहार में प्रथम वर्ष डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से आरंभ हुई. चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था व शांतिपूर्ण माहौल में पहले दिन कुल 71 छात्र नामांकन कराने पहुंचे. अधिकांश ने सफलता पूर्वक नामांकन कराया. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ रवि कुमार ने बताया कि पांच डिप्लोमा शाखाओं में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 11 छात्रों ने रिपोटिंग की. 7 ने नामांकन कराया. तीन का अपग्रेडेशन एवं एक मामले में विसंगति पाई गयी. इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 11 छात्रों ने रिपोर्टिंग की. जिसमें 9 का नामांकन कराया एवं दो छात्र उच्च शाखा में अपग्रेड किये गये. सिविल इंजीनियरिंग में 28 छात्रों ने रिपोर्टिंग की. जिसमें 26 ने नामांकन कराया एवं दो छात्रों का अपग्रेडेशन हुआ. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में 12 छात्रों की रिपोर्टिंग हुई. 10 छात्रों का नामांकन और दो का अपग्रेडेशन हुआ. मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 09 छात्रों ने नामांकन कराया. जिनमें से सात सीधे तथा दो अपग्रेड के माध्यम से शामिल हुए. नामांकन की सारी प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही है. प्राचार्य डॉ रवि कुमार नामांकन कार्य की निगरानी खुद कर रहे हैं. ताकि किसी भी छात्र, अभिभावक या कर्मियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो. उन्होंने बताया कि संस्थान के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मेहनत, सहयोग और समर्पण से नामांकन प्रक्रिया सहजता से संचालित हो रही है. यह जानकारी कॉलेज के मीडिया सेल के प्रो हैप्पी कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है