कटिहार जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला सह समीक्षा बैठक हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय के सभागार में हुई. डीइओ की ओर से समग्र शिक्षा अभियान के तहत सभी गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के गहन समीक्षा की गयी. कहा, राज्य स्तरीय निर्देश के आलोक में जिला में संचालित सभी गतिविधि एवं कार्यक्रमों को गति प्रदान करने की आवश्यकता है. सभी इंडिकेटर पर समान रूप से कार्य करते हुए जिला की प्रगति के लिए प्रखंड स्तर पर गुरु गोष्ठी आयोजित कर सभी विद्यालय प्रधान को कार्यक्रम और गतिविधियों के अनुपालन को लेकर आवश्यक निर्देश दिया जाय. जिला के सहयोगी स्वयंसेवी संस्था पीरामल फाउंडेशन के जिला समन्वयेक मनीष कुमार ने समृद्धि कार्यक्रम के तहत विद्यालय से बाहर के बच्चों के मुख्यधारा में जोड़ने के लिए अपने प्रयासों की चर्चा की. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान में द्वारा संचालित कार्यक्रम गतिविधियों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बैठक को सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी समर विजय सिंह एवं सहायक साधन सेवी मुख्तार आलम एवं सुधीर झा ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है