24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव: सभी बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें: मुख्य सचिव

विधानसभा चुनाव: सभी बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें: मुख्य सचिव

– डीएम के साथ वीडीयो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा, दिये कई निर्देश कटिहार मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर सभी प्रकार के आवश्यक तैयरियों की समीक्षा की. गुरुवार को समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मनेश कुमार मीणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी जुड़े. मुख्य सचिव ने विभिन्न आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के निमित्त भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के अनुसार सभी बूथों पर मतदाताओं एवं कर्मियों के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं यथा शुद्ध पेयजल, प्रकाश, शौचालय, शेड, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हीलर चैयर की उपलब्धता, चयनित डिस्पैच सेंटर, स्ट्रोंग रूम पर सभी महत्वपूर्ण सुविधाओं के साथ सुरक्षा व्यवस्था, मतदान कर्मियों की उपलब्धता, पर्याप्त संख्या में वाहनों की उपलब्धता, अर्द्ध सैनिक बलों की आवासन एवं परिवहन की व्यवस्था, शस्त्र अनुज्ञप्ति एवं सत्यापन की कार्रवाई, एमएमसी से संबंधित मामले में दर्ज कांड के अलावा अन्य मामले में दर्ज कांड की स्थिति आदि की जानकारी प्राप्त किया. डीएम ने बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी को आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के निमित्त बूथों पर मतदाताओं के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराने का निदेश दिया. उत्पाद अधीक्षक मद्यनिषेध को पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए मादक पदार्थ की अवैध व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों को धरपकड़ के लिए गहन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी को विधानसभा आम निर्वाचन के निमित्त वाहनों का जांच अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया. इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी, अपर समाहर्ता राजस्व बिनोद कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन नुरुल एन, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, प्रभारी पदाधिकारी विधि प्रशाखा, उप-निर्वाचन पदाधिकारी के अलाव अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel