कटिहार मुहर्रम त्योहार को लेकर निकलने वाली ताजिया जुलूस, अखाड़ा को लेकर पुलिस कप्तान के निर्देश पर कटिहार पुलिस ने एडवाइजरी जारी किया है. मुहर्रम में निकलने वाले जुलूस को लेकर 6 एवं 7 जुलाई को यातायात व्यवस्था का संचालन एवं वैकल्पिक मार्गो की व्यवस्था की गयी है. मनिहारी से कटिहार शहर की ओर आने वाली सभी वाहन प्रातः 06:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक एवं संध्या 6 बजे से अगले दिन प्रातः 05:00 बजे तक प्रवेश निषेध रहेगा. उक्त सभी बड़े वाहन बेशर्मा पुल से आईपीमाल होते हुए पूर्णिया की ओर जायेगी. तीन पहिया व चार पहिया वाहन उदामा रहिका होते हुए बाजार समिति की ओर जायेगी. प्राणपुर से कटिहार शहर में आने वाली सभी बड़े वाहन का शहर में प्रवेश निषेध रहेगा. 06 जुलाई की सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक एवं 06.00 बजे अगले दिन 7 जुलाई प्रात 05:00 बजे तक प्रवेश निषेध रहेगा. जबकि इस अवधि के दौरान तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन सुर तुलसी चौक से दायें होकर मुफ्फसिल थाना होते हुए चौक के प्रवेश करेगी. सुर तुलसी चौक से बायें होकर उदामारेखा से बाजार समिति तीनगछिया तक आयेगी. दलन चौक से शहर में आने वाली सभी बड़े वाहन का प्रवेश निषेध रहेगा. 06 जुलाई को प्रातः 0600 बजे से दोपहर 02 बजे तक एवं सध्या 06:00 बजे से अगले दिन प्रात पांच बजे तक प्रवेश निषेध रहेगा. इस अवधि के दौरान तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन सिरसा होते हुए मिरचाईबाड़ी के रास्ते चौक तक जा सकेगी. गेडाबाडी की और से शहर में आने वाली सभी बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश निषेध रहेगा. 06 जुलाई को प्रात 06:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक एवं संध्या 06:00 बजे से अगले दिन 05:00 बजे तक प्रवेश निषेध रहेगा. जबकि इस अवधि के दौरान तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन कोलासी मिरचाईबाडी होते हुए जीआरपी चौक तक जा सकेंगी. एनएच 31 से आने-जाने वाली बड़े वाहनों का रूट किया तय मुहर्रम पर्व के अवसर पर 06 जुलाई को कटिहार जिलान्तर्गत एनएच 31 स्थित कोढ़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत यातायात व्यवस्था का संचालन एवं वैकल्पिक मार्गो की व्यवस्था दोपहर 02:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक इस प्रकार रहेगी. पूर्णिया की ओर से कटिहार की ओर जाने वाले छोटे वाहन एनएच-31 अवस्थित आईटी बीपी कैंप के बगल के रास्ते होते हुए 02. परमानन्दपुर चौक, बहरखाल, दिधरी चौक होते हुए कोलाशी एनएच-81 से कटिहार शहर की ओर प्रवेश करेगी. पूर्णिया की ओर से कुरसेला की ओर जाने वाले छोटे वाहन आईटीबीपी के बगल के रास्ते होते हुए परमानन्दपुर चौक, मुसापुर गांव, दुर्गा स्थान कोढ़ा से गोरगामा होते हुए दादपुर चौक के रास्ते एनएच 31 पर पहुंचकर कुरसेला की ओर जायेगी. कुरसेला की ओर से पूर्णिया की और जाने वाले छोटे वाहन एनएच-31 अवस्थित दादपुर चौक, दुर्गास्थान चौक कोढ़ा, मुसापुर रोड परमानन्दपुर चौक आईटीबीपी कैप के रास्ते एनएच-31 पर पहुंचकर पूर्णिया की और जायेगी. कुरसेला की ओर से कटिहार की ओर जाने वाले छोटे वाहन एनएच-31 अवस्थित दादपुर चौक, गोरगामा, दुर्गास्थान चौक कोढ़ा अवस्थित एनएच 31 पर पहुंचकर कटिहार की ओर आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है