-सहायक कमांडेंट ने आरपीएफ के पदाधिकारी व कर्मचारियों को दिलायी शपथ विश्व मानव दुर्व्यवहार विरोधी दिवस पर गोष्ठी का आयोजन कटिहार राहत संस्था, जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन व आरपीएफ के संयुक्त तत्वाधान में विश्व मानव दुर्व्यवहार विरोधी दिवस अभियान के तहत आरपीएफ पोस्ट कटिहार के सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में आरपीएफ के सहायक कमांडेंट धनंजय कुमार दास ने आरपीएफ के पदाधिकारी व कर्मचारियों को बाल विवाह एवं मानव व्यापार की रोकथाम के लिए शपथ दिलाया. गोष्टी की अध्यक्षता राहत संस्था के सचिव डॉ फरजाना बेगम ने की. संचालन संस्था के परियोजना प्रबंधक दानिश मिराज ने किया. मुख्य अतिथि आरपीएफ के सहायक कमांडेंट धनंजय कुमार दास, पुलिस निरीक्षक पोस्ट प्रभारी राकेश कुमार रहे. संस्था की सचिव डॉ फरजाना बेगम ने कहा कि विश्व मानव व्यापार विरोधी दिवस 15 से 30 जुलाई तक चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा देश में मानव व्यापार दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसके लिए हम सभी को सजग रहने की जरूरत है. आरपीएफ के सहायक समादेष्टा धनंजय दास ने कहा कि संस्था के द्वारा बच्चों के सर्वोत्तम हित में कार्य करने के लिए राहत संस्था को साधुवाद दिया. पुलिस इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने कहा कि कटिहार रेलवे स्टेशन पर राहत के संस्था के द्वारा बच्चों के हित में कार्य किया जा रहा है. इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के पूर्व सदस्य सह अधिवक्ता प्रवीण कुमार झा, आभा के जिला समन्वयक संतोष कुमार दास, आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर बबलू कुमार, मनोज कुमार, सतीश कुमार, विजय कुमार विश्वास, निर्भय कुमार राय, ललन कुमार, शिव कुमार, गोविंद राम, प्रवीण कुमार, डॉ फौजी, जगराम, कपिल कुमार, रंजीत कुमार, अभिनव मोजेस, विनय कुमार, संगीता कुमारी, हसन बानो, भवानी झा आदि ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है