कटिहार केबी झा कॉलेज में वर्षों से जर्जर वर्गकक्ष में परीक्षाएं ली जाती है. वर्गकक्ष नम्बर दो और तीन इतना जर्जर है कि कभी भी छत धाराशायी हो सकता है. इसको लेकर पूर्णिया विवि के कुलपति, रजिस्टार से लेकर पूर्व के प्रभारी प्राचार्य तक को अवगत कराया गया. शनिवार को नये प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह को भी अभाविप ने एक ज्ञापन सौंपकर कॉलेज परिसर में विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. ज्ञापन अभाविप के विभाग सह संयोजक विक्रांत सिंह के नेतृत्व में सौंपा गया व निदान की मांग की गयी. समस्याओं में मुख्य रूप से कमरा नंबर दो व तीन की स्थिति जर्जर है. पूर्व में इस कमरे में परीक्षा होती आ रही है. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसे जल्द दुरुस्त कराने,छात्रा कॉमन रूम में बैठने के लिए बेंच व उसमें लगे मोटर को दुरुस्त करने, कॉलेज के मुख्य द्वार से आने जाने में बहुत परेशानी होती है. सड़क जर्जर हो चुकी है. उसकी मरम्मत करने, छात्रों को बैठने के लिए कॉलेज कैंपस में सीमेंट का सीट बनवाने आदि की मांग की गयी. मौके पर विभाग सह संयोजक विक्रांत सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमल ठाकुर, नगर मंत्री राजा यादव, नगर सह मंत्री विशाल सिंह, मोनू यादव, कृष कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है