कटिहार
रौनिया पंचायत के मुखिया राजद पंचायती प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष कौशल किशोर यादव के सड़क हादसे में हुई मौत पर बरारी पंचायत के मुख्य पार्षद बबीता कश्यप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नीरज यादव उर्फ हिटलर यादव ने शोक संवेदना व्यक्त की है. दोनों ने उनके घर पहुंच कर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने बताया कि दिवंगत कौशल मृदभाषी थे उनके कार्यकाल में कई विकास के कार्य हुए है. उनके किए गए कार्यों को बरारी के लोग हमेशा याद करेंगे. मालूम हो कि वे अपने पुत्र और चार अन्य के साथ पटना राजद के कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. फतुहा में वाहन दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है