– परिजनों का रो-रो कर हो रहा बुरा हाल, गांव में पसरा मातम फलका फलका थाना क्षेत्र के सालेहपुर महेशपुर गांव निवासी युवक बकरुद्दीन उर्फ बक्को पिछले सप्ताह दिल्ली में रहस्यमय तरीके में लापता हो गया. बकरुद्दीन दिल्ली के जैतपुर इलाके में ठेकेदारी कर मकान निर्माण का काम करता था. परिजनों को आशंका है कि उसकी हत्या कर दी गयी है. परिवार वालों के अनुसार, बकरुद्दीन अपने रूम से अचानक लापता हो गया था. जब वह सुबह तक वापस नहीं लौटा, तो पास-पड़ोस के लोगों ने इसकी जानकारी उसके गांव स्थित परिजनों को दी. सूचना मिलते ही गांव के कुछ प्रमुख व्यक्ति दिल्ली रवाना हुए और जैतपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी. पिता इस्लामुद्दीन ने बताया कि पुलिस ने युवक के गायब होने के बाद इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. कहा, कुछ लोगों से पुरानी रंजिश थी और उन्हें आशंका है कि इसी दुश्मनी के चलते उनके बेटे की हत्या की गयी है. बकरुद्दीन की पहली पत्नी का पूर्व में ही मौत हो गयी थी. वह दूसरी शादी की थी. जिससे उनका रिश्ता सही नहीं था. उनको चार पुत्री, दो पुत्र है. बकरुद्दीन के लापता होने की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वे बेटे की सलामती की दुआ कर रहे हैं. दिल्ली व फलका पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है