फलका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका प्रांगण में सोमवार को परिवार नियोजन शिविर सह मेला का आयोजन किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अश्वनी कुमार ने बताया कि 11 से 31 जुलाई तक होने वाली परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत सोमवार को फलका अस्पताल परिसर में परिवार नियोजन के लिए विशेष शिविर सह मेला का आयोजन किया गया. विशेष शिविर सह मेला में जहां आम जनों के लिए मुख्य रूप से कंडोम, गर्भनिरोधक गोली, पिल्स, इमरजेंसी पिल्स, अंतरा, आरयूसीडी, पीपीआई के अलावा स्थाई विधि द्वारा महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है