मनिहारी मनिहारी प्रखंड के मध्य विद्यालय कांटाकोश में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. बीपीएससी प्रधान शिक्षक नमिता कुमारी, संजय पांडेय व अभय पासवान बने है. स्कूल परिसर में विदाई समारोह आयोजन कर तीनों को सम्मानित किया गया. स्कूल के शिक्षकों, बच्चों व ग्रामीणों ने नम आंखों से विदाई दी. सबों ने तीनों के कार्यकाल की तारिफ की. विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक रही नमिता कुमारी ने कहा कि अलविदा कहना कभी आसान नहीं होता. खासकर आप जैसे अद्भुत सहकर्मी को. आपका योगदान अतुलनीय रहा है. विद्यालय को छोड़कर मुझे कितना दुख हो रहा है. यह बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. विद्यालय के प्रभार वरीय शिक्षक जनार्दन पासवान को दिया गया. मौके पर रचना कुमारी, अर्चना कुमारी, रविंदर नाथ, रमेश, धनिक, अमित शर्मा, कल्याणी, शिवशंकर भगत, सभापति यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है