मनिहारी कन्या मध्य विद्यालय में शिक्षिका अर्चना कुमारी को विदाई दी गयी. विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. शिक्षिका अर्चना कुमारी का चयन प्रधान शिक्षक के लिए हुआ है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार सिन्हा ने अपने वक्तव्य ने कहा कि शिक्षिका से प्रधान शिक्षक बनने तक का सफर मेहनत भरा रहा है. नये जोश के साथ नये विद्यालय में कार्य कीजिए. आप सभी के लिए आदर्श है. प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार चौरसिया ने कहा कि शिक्षिका अर्चना कुमारी का चयन बीपीएसी प्रधान शिक्षक में हुआ है. वे विद्यालय की हेड बनने जा रही हैं. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है. विद्यार्थियों में वैष्णवी, मुस्कान, खुशबू, मेहनाज, लक्ष्मी आदि शिक्षिका के विद्यालय से जाने से बेहद दुखी थी. मौके पर बीआरसी एकाउंटेंट दुर्गेश कुमार चौधरी, डाटा ऑपरेटर प्रवीण कुमार, विद्यालय शिक्षक विनय कुमार, सुमिता कुमारी, प्रदीप कुमार गुप्ता, सुमन कुमार, ज्योतिष कुमार, टोला सेवक प्रीति कुमारी व अलियारा खातून उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है